WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - रायपुर न्यूज
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
By
Published : Oct 5, 2020, 11:31 AM IST
रायपुर:प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इससे प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि 10 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई हो सकती है. राजधानी रायपुर में पिछले तीन-चार दिनों से बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी होने के साथ ही हल्की धूप भी देखने को मिल रही है. रविवार को भी शाम को कुछ देर के लिए हल्की बारिश देखने को मिली थी, जबकि सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हालांकि इस बीच कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी हुई थी. मौसम पूरी तरह से साफ नहीं है.
प्रदेश के कई हिस्सों में बीते तीन-चार दिनों से बादल छाए हुए जरूर हैं, लेकिन गर्मी और उमस पहले की तुलना में कम हो गई है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय ओडिशा के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण मौसम में तब्दीली देखने को मिल रहा है.