रायपुर: एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर पर स्थित है, जिसके प्रभाव से मंगलवार को बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में हल्की बारिश का अनुमान - बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के एक दो-स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम के इस बदलाव से सरगुजा संभाग के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.
![रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में हल्की बारिश का अनुमान meteorological-department-predicted-light-rain-in-raipur-bilaspur-and-bastar-divisions](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6693484-816-6693484-1586238533516.jpg)
मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की आशंका
आज हल्की बारिश का अनुमान
मौसम के इस बदलाव से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, हालांकि मौसम विभाग ने सरगुजा के तापमान में मामूली वृद्धि का अनुमान जताया है.
Last Updated : Apr 7, 2020, 4:04 PM IST