रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, गुरुग्राम, ग्वालियर, बांदा, रीवा, डाल्टनगंज, दुमका और उसके बाद पूर्व की ओर होते हुए असम-नागालैंड तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक तेलंगाना होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
एक-दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना