छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बस्तर, सरगुजा सहित बिलासपुर संभाग के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

It may rain in chhattisgarh
प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश

By

Published : Jul 13, 2020, 6:08 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना अगले 24 घंटे में जताई है.

वहीं, प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, कवर्धा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

बस्तर के कई इलाकों में हुई बारिश

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई है. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर सहित दुर्ग संभाग के कई इलाकों में रुक-रुक बारिश हुई है.

अच्छी बारिश की संभावना

बता दें, इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से शुरुआती दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.

किसानों को मिलेगा फायदा

प्रदेश के किसान इस साल अच्छी बारिश की आस लगाए हुए हैं. वहीं किसानों की मानें तो प्रदेश में मानसून के आगमन होते ही सभी जिलों में बारिश हुई थी. जिसका उन्हें लाभ मिला है. अब तक की बारिश से प्रदेश के कई बांध भर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details