रायपुर: मौसम विभाग ने आगामी 4 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभवाना जताई गई है. इस दौरान जिले के एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलोदाबाजार और महासमुंद के लिए बुलेटिन जारी किया है. इससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन शाम 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक के लिए रहेगा.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - bulletin next four hours
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
![छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट meteorological department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12623080-611-12623080-1627653729616.jpg)
31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी-मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
जिससे कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि, निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर गमन करने की संभावना है