छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश !, ऑरेंज अलर्ट जारी - issued orange alert amid heavy rain

छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रायपुर में अभी बारिश का दौर जारी है.

Orange Alert
ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Jul 31, 2021, 3:54 PM IST

रायपुर: श्रावण मास में इंद्रदेव की मेहरबानी की वजह से, प्रदेश में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटे के दौरान बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के 6 जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वैसे भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एक अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में, हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है.

मौसम हुआ सुहाना

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. उनमें कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और बिलासपुर जिले शामिल हैं. इन जिलों के आसपास एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है.

मौसम विभाग

सुहाना हुआ मौसम, आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र, दक्षिण- पश्चिम बिहार और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पश्चिम में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले 2 दिन तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका, श्रीगंगानगर, हरियाणा, फिरोजाबाद, बांदा, दक्षिण पश्चिम बिहार और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.

जिले औसत बारिश
सुकमा 855.2 मिमी
सरगुजा 413.6 मिमी
सूरजपुर 595.6 मिमी
बलरामपुर 540. मिमी
जशपुर 529.5 मिमी
कोरिया 498.7 मिमी
रायपुर 499 मिमी
बलौदाबाजार 618.3 मिमी
गरियाबंद 502.3 मिमी
महासमुंद 493.2 मिमी
धमतरी 470.6 मिमी
बिलासपुर 633.7 मिमी
मुंगेली 593.6 मिमी
रायगढ़ 504.7 मिमी
जांजगीर चांपा 623.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 612 मिमी
दुर्ग 503.6 मिमी
कबीरधाम 486.4 मिमी
राजनांदगांव 418.3 मिमी
बालोद 402.4 मिमी
बेमेतरा 708.3 मिमी
बस्तर 434.2 मिमी
कोंडागांव 529.3 मिमी
कांकेर 461.9 मिमी
नारायणपुर 633 मिमी
कोरबा 874.4 मिमी
बीजापुर 615.2 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details