रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में शुक्रवार को गर्मी की तपिश और भी बढ़ गई. सुबह से लेकर शाम तक गर्म हवाएं चलती रही. प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया. मुंगेली में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 48 घंटे के लिए ग्रीष्म लहर का येलो अलर्ट भी जारी किया है. दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी - छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने के साथ ही ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. 1 जून से 3 जून तक लगातार प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें:CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है. जिसके प्रभाव से शनिवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने या ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है.
प्रदेश के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.7 जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.8 न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि:रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून ने प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.