रायपुर: राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. विभिन्न जिलों लिए 24 से 48 घंटे के लिए यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से इलाकों में सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर जिलों के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों में फिलहाल यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- जशपुर जिले के कुछ स्थानों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.