छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी सहित कई जिलों में बरिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert - बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों के लिए 48 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

weather alert
कई जिलों में जारी किया Yellow Alert

By

Published : Jul 25, 2020, 1:31 PM IST

रायपुर : मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है. सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के साथ ही इससे लगे दूसरे संभागों के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों के लिए 48 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

कई जिलों में कुछ घंटे हुई बारिश के बाद भी उमस और गर्मी का एहसास होने लगता है. राजधानी में भी यही हाल है. कुछ घंटे बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. राजधानी में सुबह से धूप निकली हुई है, जिसके कारण फिर एक बार लोगों को गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ रही है.

पढ़ें : WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना

मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर ग्वालियर वाराणसी पटना शांतिनिकेतन हल्दिया और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.6 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. एक चक्रीय चक्रवती घेरा झारखंड और उसके आसपास 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गरियाबंद, सूरजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. देखिए प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 30°C 24°C
बिलासपुर 28°C 24°C
दुर्ग 32°C 24°C
अंबिकापुर 28°C 23°C
कोरबा 28°C 24°C
बस्तर 28°C 22°C
रायगढ़ 29°C 24°C
बलौदाबाजार 29°C 24°C
राजनांदगांव 31°C 24°C
जशपुर 26°C 22°C
धमतरी 29°C 24°C
महासमुंद 29°C 24°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details