रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश से प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन बारिश न रुकने की वजह से रेड अलर्ट को आगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम पर नजर बनाये हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में निम्न दबाव बना हुआ है, जिसका प्रभाव पूरे छत्तीसगढ़ में दिख रहा है.
कई इलाकों में बाढ़ के हालात
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं, बावजूद इसके प्रदेश में औसतन कम वर्षा दर्ज की गई है. रायपुर में गुरुवार को 183 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत वर्षा 674 मिलीमीटर होती है, लेकिन अब तक 664 मिलीमीटर वर्षा ही दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि औसत वर्षा में 2 प्रतिशत की कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सरगुजा, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद और कोंडागांव जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें से एक या दो जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका है.