रायपुर: प्रदेश में गुरुवार को फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
द्रोणिका के असर से बदला मौसम, हल्की बारिश की संभावना - रायपुर मौसम न्यूज
मौसम विभाग ने द्रोणिका की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इसकी वजह से कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. द्रोणिका हवा की अनियमित गति दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से तटीय कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर तक स्थित है.
इसके प्रभाव से गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 12 स्थानों पर हल्की वर्षा या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की कोई संभावना नहीं है.