रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की बारिश जारी है. मौसम में बदलाव होने के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
एक द्रोणिका उत्तर पाकिस्तान से पश्चिमी मध्य और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक उत्तर राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है.
भारी बारिश की संभावना
इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक है. यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है, जिसके पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और प्रबल होने की संभावना है. इस वजह से आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.