छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जताई छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में यलो-ऑरेंज और रेड अलर्ट - heavy rain warning

मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने छत्तीसगढ़ के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों के लिए यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है. (heavy rain in Chhattisgarh). विभाग के मुताबिक शुक्रवार या शनिवार को मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है.

heavy-rain-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Jun 10, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:24 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. (heavy rain in Chhattisgarh) यह चेतावनी 24 से 48 घंटे के लिए जारी की गई है. मौसम विभाग ने जिलों के लिए यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार या शनिवार को मानसून (monsoon) प्रदेश में दस्तक दे सकता है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और महासमुंद जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा में जारी किया गया है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

रायपुर में मानसून के पहले ही बुधवार से हो रही लगातार बारिश

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के कुछ जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट कांकेर और नारायणपुर के लिए जारी किया गया है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

इन जिलों में रेड अलर्ट

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनादगांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
Last Updated : Jun 10, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details