रायपुर: मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. (heavy rain in Chhattisgarh) यह चेतावनी 24 से 48 घंटे के लिए जारी की गई है. मौसम विभाग ने जिलों के लिए यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार या शनिवार को मानसून (monsoon) प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और महासमुंद जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा में जारी किया गया है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.