छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जताई प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - Raipur weather update news

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

Chhattisgarh Meteorological Department
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग

By

Published : Aug 8, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 2:04 PM IST

रायपुर : प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राजधानी में बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक रिमझिम बारिश हुई थी उसके बाद से बारिश बंद हो गई है.

मानसून द्रोणिका नलिया, एरिनपुरा रोड, कोटा, नौगांव, मिर्जापुर, डाल्टनगंज, बंकोरा, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका कच्छ से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए 2.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

पढ़ें:- SPECIAL : भगवान भरोसे राजधानी, कोरोना को हराएं या डेंगू मलेरिया से करें लड़ाई !

बारिश के बाद बढ़ी उमस

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है. ऐसा नहीं है कि बारिश नहीं हो रही है, बारिश हो रही है, लेकिन कुछ घंटे बरसने के बाद बंद हो जा रही है.राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 2 से 3 दिनों के अंतराल में कुछ घंटे के लिए बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से निजात जरूर मिल रही है उसके बाद फिर से गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details