रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 2017-18 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कुल 167 बच्चे सम्मानित हुए.
सीएम हाउस में सम्मान समारोह, मेधावी स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
सीएम हाउस में मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएम ने वीडियो संदेश देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
सीएम हाउस में मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया.
योजना के तहत टॉपर्स को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलती थी, लेकिन इस बार से इसे बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपए कर दिया है. इस दौरान सीएम ने वीडियो संदेश के जरिए छात्रों को शुभकामनाएं भी दी.
समारोह में पहली बार फर्स्ट रैंक होल्डर को गोल्ड और सेकंड रैंक होल्डर को सिल्वर मेडल दिया गया. दरअसल, 2017 में सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया था, जिसके बाद से ही छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार था.
Last Updated : Sep 13, 2019, 9:25 PM IST