रायपुर:ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में बुध ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 27 नवंबर 2023 को सुबह 5:40 में बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह 28 दिसंबर 2023 तक धनु राशि में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ज्ञान, सौभाग्य, बुद्धि, व्यापार आदि का कारक ग्रह माना गया है. बुध का धनु राशि में प्रवेश होने से 12 राशियों पर इसके अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.
इस बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने ईटीवी को कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि किस राशि पर इसका कैसा प्रभाव रहेगा. आइए जानते कि 12 राशियों पर बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश का असर...
मेष राशि:लग्न में गुरु के साथ राहु के होने से बुध आठवें स्थान से भाग्य स्थान पर जा रहा है. मेष राशि वाले जातकों को काफी ज्यादा अवसर मिलेंगे. अच्छे अवसर भी मिलेंगे.
वृष राशि: बुध अष्टम स्थान में चले जाएंगे. वृषभ राशि वाले जातकों को संतान और स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.
मिथुन राशि:बहुत अच्छे दोस्त बनेंगे, अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. भूमि, वाहन, मकान के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर होगी. मिथुन राशि वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि:बुध छठवें स्थान पर जाएगा. कर्क राशि वाले जातकों के मनोबल में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है. कुछ बड़े परिवर्तन हो सकते हैं. लोन जमा करने का प्रेशर हो सकता है. आय में थोड़ी कमी हो सकती है, परिवार को लेकर चिंता हो सकती है. ऐसे में इस राशि वालों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
सिंह राशि:बुध पंचम स्थान में जा रहा है. सिंह राशि वाले जातक भी अच्छा फील करेंगे. संतान को लेकर अच्छी चीज हो सकती हैं. नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं.