रायपुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन जारी रखा है. वहीं ग्रीन जोन में सरकार ने दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. राजधानी मार्केट के व्यापारी संघ के आग्रह पर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर से मिलकर दुकान खुलवाने की अनुमति मांगी थी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने रायपुर में कुछ अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन का असर छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े दुकानदार तक सभी पर पड़ा है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री महापौर और कलेक्टर ने पंडरी कपड़ा मार्केट खोलने देने की अनुमति दे दी है. जिनमें प्रमुख रूप से मालवीय रोड, बंजारी रोड, रवि भवन एवं गोलबाजार की दुकानें हैं. इस निर्णय के बाद व्यापारी संघ के लोग धन्यवाद देने जुनेजा के निवास पहुंचे.