रायपुर: शहर के अवंति विहार सेक्टर 1 में एक अधेड़ ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक चन्द्रदेव घर में ही दानी एजुकेशन के नाम से कोचिंग सेंटर का संचालन करता था.
मानसिक रूप से पीड़ित अधेड़ ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद - पांच सालों से मानसिक रूप से बीमार
रायपुर के अवंति विहार में अधेड़ के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के पास से सोसाइट नोट बरामद हुआ है.
अधेड़ ने लगाई फांसी
मृतक पिछले पांच सालों से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में मृतक ने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है.
मृतक के पड़ोसी हिमांशु दासे ने बताया कि मृतक चन्द्रदेव की बेटी ने घर में आकर सूचना दी कि उसके पापा ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और उनके परिजन को सूचित किया गया. मृतक चन्द्रदेव के घर में उसकी बेटी, बूढ़ी मां और मृतक रहते थे. वहीं पिछले 6 सालों से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था.