रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन कोविड-19 के मरीजों को तनाव, चिंता, उदासीनता और अवसाद से मुक्त रखने उनके मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल पर भी जोर दे रही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक आज प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के काउसिंलिंग व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. वे ऑनलाइन समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी जिलों के नोडल अधिकारियों, साइकेट्रिस्ट, वीकेएन प्रशिक्षित चिकित्सकों, सामुदायिक और साइकेट्रिक नर्सों, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट्स और साइकेट्रिक सोशल वर्कर्स को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात खराब है. रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को कुल 2,434 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं कुल 4,772 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में अब तक रिकवर्ड हुए मरीजों की संख्या 56,773 है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93,351 पहुंच गया है. टोटल 35,850 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 728 पहुंच गया है.
कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियां