छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्री नहीं मिलने से रेलवे को उठाना पड़ रहा नुकसान, मेमू और पैसेंजर ट्रेने रद्द - raipur news

कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी भी लोग ट्रेनों में सफर नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण रेलवे को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 30 जून, 2021 तक रद्द किया गया है.

MEMU and PASSENGER trains canceled MEMU and PASSENGER trains canceled
मेमू और पैसेंजर ट्रेने रद्द

By

Published : Jun 3, 2021, 9:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती हुई नजर आ रही है, लेकिन अभी भी लोग ट्रेनों में सफर नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण रेलवे को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 जून, 2021 तक रद्द किया गया है.रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर, छिंदवाड़ा-इतवारी और झारसुगुड़ा-गोंदिया के बीच चलने वाली 4 मेमू/ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

  • (1) 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल, 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी
  • (2) 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल, 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी
  • (3) 08705 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल, 3 से 30 जून तक रद्द रहेगी
  • (4) 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल, 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी
  • (5) 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल, 3 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी
  • (6) 08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल, 4 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी
  • (7) 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल, 3 से 29 जून, 2021 तक रद्द रहेगी
  • (8) 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल, 4 से 30 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगा

एकतरफा प्यार में हुई थी ट्रेन में युवती की हत्या! मिले CCTV फुटेज, आरोपी गिरफ्तार

कोरोना के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन भी रहेंगी रद्द-

  • (1) गाड़ी संख्या 08527, रायपुर- विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन, 12 जून 2021 से 21 जून 2021 तक रद्द रहेगी
  • (2) गाड़ी संख्या 08528, विशाखापट्नम-रायपुर स्पेशल ट्रेन, 11 जून 2021 से 20 जून 2021 तक रद्द रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details