रायपुर : छत्तीसगढ़ में संचालित केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर आज शुक्रवार को अहम बैठक रखी गई है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे.
आयुष्मान भारत को लेकर आज अहम बैठक, सीएम भूपेश और सिंहदेव रहेंगे मौजूद - रायपुर न्यूज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर में आयुष्मान योजना को लेकर बैठक लेंगे.
भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
बता दें कि आयुष्मान योजना को लेकर प्रदेश में नई नीति तैयार की जाएगी. छत्तीसगढ़ में इस योजना के संचालन को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसमें डेंटल सेक्टर और कुछ बीमारियों को आयुष्मान योजना के दायरे से बाहर किया जा सकता है.
प्रदेश में 44 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है.