रायपुर :प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों की फीस नियमित करने के लिए मंत्रिपरिषद की उप समिति ने रविवार को बैठक की. इस बैठक में फीस को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के लिए मंत्रिपरिषद के तीन सदस्यों का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी बैठक में शामिल रहे.
यह बैठक स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास कार्यालय में आयोजित की गई थी, जहां शिक्षाविद, पालक संघ और निजी स्कूल प्रबंधन से मिले सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फीस विनियमन के प्रारूप की विभिन्न धाराओं पर लोगों से मिले 1288 सुझावों की जानकारी दी. अधिकारियों को निजी स्कूल की फीस तय करने के लिए लोगों से मिले हुए सुझावों पर विचार कर रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया गया. जिसे एक सप्ताह के अंदर समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने को कहा गया है.
बैठक में तय हुए नियम