रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. पार्टियों की मैराथन बैठक का दौर शुरू हो गया है. शनिवार से नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसी कड़ी में तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक बुलाई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
बैठक के दौरान नगरीय निकाय चुनाव की रणनीतियों के साथ प्रत्याशियों के चयन पर मंत्रणा की जाएगी. जिला अध्यक्षों के साथ मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों से भी रायशुमारी की जाएगी.