रायपुर: राजधानी में गुरुवार को एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग की सिविल लाइन स्थित C4 में बड़ी बैठक हुई है. मीटिंग थाना प्रभारी और सीएसपी के बीच थी. जहां लॉकडाउन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने को लेकर चर्चा की गई. इसमें लॉकडाउन के नियमों सहित कई मुद्दों को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी ने कहा कि रायपुर जिले में शुक्रवार से 10 दिनों का लॉकडाउन लगने वाला है. जिला प्रशासन ने कोरोना से संबंधित जो भी गाइडलाइन्स और दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका सख्ती से पालन कराया जाए. पुलिसकर्मियों को भी इस संक्रमण से स्वयं का बचाव करने कहा गया है और सावधानी से सभी को ड्यूटी करने की सलाह दी गई है.
पुलिस मानवीयता बरतें
पुलिसकर्मियों को हर परिस्थिति के अनुसार मानवीयता बरतने को भी कहा गया है. पुलिस को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र देखकर उन्हें आने-जाने दिया जाए. कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को भी तस्दीक कर आने-जाने में छूट देने को कहा गया है. फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को फैक्ट्री परिसर में ही बने आवासों में रहने की हिदायत दी गई है.