छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उम्मीदवारों के नाम पर नहीं बनेगी विरोध की स्थिति : पीएल पुनिया - रायपुर

उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस में मंथन जारी है. पीएल पुनिया ने कहा है कि उम्मीदवारों के नाम पर विरोध की स्थिति नहीं बनेगी.

meeting of congress in raipur for name of candidates
पीएल पुनिया,प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस

By

Published : Dec 4, 2019, 9:17 PM IST

रायपुर : कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है. चयन को लेकर लगातार दो दिनों से मैराथन बैठक चल रही है. बुधवार को सुबह से शुरु हुई बैठक अब तक जारी है.

बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. कुछ जगहों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लेकिन बहुत सी जगहों पर उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके हैं.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है. संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया जा सकता है.

पढ़ें :रमन की सुरक्षा घटाई, अमित को नहीं मिली सिक्योरिटी

'एक सीट पर मंथन जारी'

इस बीच बैठक से बाहर आने के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि 'काफी जगहों के नाम तय हो चुके हैं, बचे हुए नाम भी जल्द तय कर लिए जाएंगे. प्रत्याशियों को लेकर हर एक सीट पर मंथन जारी है'.

'विरोध की स्थिति नहीं बनेगी'

वहीं उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं के विरोध के सवाल पर पुनिया ने कहा कि 'विरोध की स्थिति नहीं बनेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details