रायपुर : कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है. चयन को लेकर लगातार दो दिनों से मैराथन बैठक चल रही है. बुधवार को सुबह से शुरु हुई बैठक अब तक जारी है.
बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. कुछ जगहों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लेकिन बहुत सी जगहों पर उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके हैं.
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है. संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया जा सकता है.