रायपुरःराजधानी में बनाए जा रहे स्काईवॉक के लिए कमेटी गठित की गई है. 22 सदस्यीय इस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में कमेटी के सदस्य स्काईवॉक की उपयोगिता के साथ ही इसके उपयोग को लेकर दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई. कमेटी इसके सभी पहलुओं पर विचार कर अपना निर्णय लेगी.
रायपुरः निर्माणाधीन स्काई वॉक तोड़ने! बनाने या अन्य विकल्प ढूढ़ने के लिए कमेटी की बैठक
स्काईवॉक के लिए कमेटी गठित की गई. 22 सदस्यीय इस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में कमेटी के सदस्य स्काईवॉक की उपयोगिता के साथ ही इसके उपयोग को लेकर दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई.
कमेटी जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ की पूर्व भाजपा सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट स्काईवॉक का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही लगातार ये विवाद का मुद्दा बना हुआ है. स्काईवॉक का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके अब तक के निर्माण कार्य में लगभग 75 करोड़ रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इसे लेकर अलग-अलग तरीके से सर्वे कर आम जनता की राय भी ली गई है. रमन सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट स्काईवॉक पर निर्णय लेने के लिए भूपेश सरकार ने 22 सदस्यों वाली एक टीम का गठन किया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी.
सदस्यों ने रखे अपने सुझाव
कांग्रेस के युवा नेता और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय इस 22 सदस्य टीम में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस हाई पावर समिति की बैठक में स्काईवॉक से संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए. इसमें सभी ने अपना-अपना सुझाव सामने रखा है, सबकी बातों पर विचार किया जा रहा है. इस बैठक के बाद फिर एक बैठक होगी, जिसमें मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य करने वाले आर्किटेक्ट को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही मीडिया को भी इस बैठक में शामिल किया जाएगा.