छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

आज मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होनी है. बैठक में जर्जर भवनों में संचालित किए जा रहे कार्यालयों को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि सरकारी भवनों का पुनर्विकास हो सके.

meeting-of-cabinet-sub-committee-for-redevelopment-of-dilapidated-government-buildings-in-raipur
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Feb 17, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:19 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में कई सरकारी भवन जर्जर हैं. जर्जर भवनों में कई कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में आज 18 फरवरी को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक की जाएगी. बैठक रायपुर सिविल लाइन स्थित आवास कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे होगी.

मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक, शांति नगर पुनर्विकास योजना पर बनी सहमति

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में की जाएगी. बैठक में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहेंगे.

सदन में झूठ न बोलें वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ में एक-एक किसान का हुआ है कर्ज माफ: भूपेश बघेल

बैठक में कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

बैठक में प्रदेश के कई विभागों, निगम, मंडल, बोर्ड और कंपनी के अधीन स्वामित्व की अनुपयोगी, शासकीय भूमि के व्यवस्थित विकास और सदुपयोग के मामले में भी चर्चा की जाएगी. इस चर्चा में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details