रायपुर:छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में कई सरकारी भवन जर्जर हैं. जर्जर भवनों में कई कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में आज 18 फरवरी को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक की जाएगी. बैठक रायपुर सिविल लाइन स्थित आवास कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे होगी.
मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक, शांति नगर पुनर्विकास योजना पर बनी सहमति
मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में की जाएगी. बैठक में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहेंगे.