रायपुर: राजधानी रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के ग्रामीण पदाधिकारियों की बैठक हुई है. वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन उपस्थित रहे. बैठक में मिशन 2023 की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू रायपुर आने वाली हैं. द्रौपदी मुर्मू के रायपुर आने पर एयरपोर्ट से बेबीलॉन होटल तक भाजपा उनका स्वागत करेगी. इसको लेकर भी बैठक में रणनीति बनाई गई.
मिशन 2023 के लिए भाजयुमो ने शुरू की तैयारी - छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य
रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के ग्रामीण पदाधिकारियों की बैठक हुई है. वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:बारिश में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती में लगे चार चांद, ऐसा दिख रहा मिनी नियाग्रा !
बीजेपी कोर कमेटी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई चर्चा :भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा " जब हम लोग जिले का प्रवास करते हैं तो जिले के पूरी टीम के साथ हमारी बैठक होती है. जिला की कोर कमेटी, प्रतिनिधिमंडल और जिले के हर मोर्चा के साथ हमारी बैठक होती है. मूल रूप से संगठन में हमने जितने भी निर्णय लिए हैं. उसको बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बताना. कार्यकर्ताओं को गाइड करना और क्या-क्या किया जा सकता है. उसको लेकर दिशा-निर्देश दिया जाता है. आने वाले समय में संगठन को मजबूती देने और तमाम मुद्दों को लेकर किस तरह हम जनता के बीच जाएंगे. उन सब को लेकर आज रणनीति बनाई गई है. जिस तरह छत्तीसगढ़ की सरकार हर मुद्दों पर घिर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
आदिवासी वोट बैंक को साधने पर बनी रणनीति:भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा " छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है. छत्तीसगढ़ में हमेशा आदिवासियों का सम्मान हुआ है. हमारी सरकार ने हमेशा छत्तीसगढ़ के लिए और स्पेशली आदिवासियों के सम्मान के लिए हमेशा काम किया है. देश को अवसर मिला है एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाने का और इस गौरव से छत्तीसगढ़ के ट्राइबल्स भी जुड़ना चाहते हैं. मुझे लगता है आज छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और सभी विधायकों को द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए. लेकिन कांग्रेस अलग राग अलाप रही है. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा " अगर उन्होंने छत्तीसगढ़ ट्राइबल का सम्मान नहीं किया, तो आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें जवाब देगी. प्रदेश के आदिवासी इलाकों में जितने विधायक हैं अगर वह द्रौपदी मुर्मू का सपोर्ट नहीं करते हैं तो जनता खुद उन्हें घेरेगी. "