छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग की बैठक आज - रायपुर संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी

बीजेपी के रायपुर संभाग की बैठक आज पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित की गई है. सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री और जिला प्रभारी बैठक में शामिल होंगे.

Meeting of BJP leaders of Raipur division today
भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग की बैठक आज

By

Published : Dec 30, 2020, 8:49 AM IST

रायपुर: बीजेपी के रायपुर संभाग की बैठक आज आयोजित की गई है. बैठक दोपहर 3 बजे से रखी गई है. बैठक भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित की गई है. प्रदेश महामंत्री व रायपुर संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री और जिला प्रभारी बैठक में शामिल होंगे. संभाग स्तर पर आगामी प्रस्तावित गतिविधियों पर पर चर्चा और कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा भी होगा.

भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग की बैठक आज
लगातार कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही भाजपाविधानसभा चुनाव के बाद से ही यह देखने को मिल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कम सक्रिय हैं. उनके कार्यक्रमों में भी कम कार्यकर्ता नजर आने की बातें भी सामने आने लगी हैं. इसे देखते हुए लगातार बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर बैठक रखी गई हो, पहले भी ऐसी बैठक रखी जा चुकी है. कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर उन्हें सक्रिय करने का काम इन दिनों भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

पढ़ें:भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द

लगातार बैठकों का दौर जारी

बीजेपी इन दिनों लगातार बैठकें ले रही है. कुछ दिन बाद ही प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी दौरे पर आ रही हैं, इसे लेकर भी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 3 जनवरी से उनका तीन दिवसीय दौरा रहेगा. उनके साथ भाजपा नेता नितिन नवीन भी दौरे में शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने जबसे डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश प्रभारी बनाया है, वे लगातार पार्टी की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. पहले दौरे में उन्होंने कई बैठकें ली और प्रदेश के राजनीतिक समीकरण की बातें समझीं. साथ ही भाजपा के अंदरूनी कलह को लेकर भी उन्हें फीडबैक मिला है. ऐसे में उन्हें न केवल सत्ता से लड़ना है, बल्कि भाजपा के अंदर चल रहे कलह को भी साधना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details