छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज: बिना मास्क स्टेडियम में नो एंट्री - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज रायपुर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. स्टेडियम की बैठक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

road safety world series in raipur
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज

By

Published : Mar 16, 2021, 3:57 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:11 AM IST

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आगामी महत्वपूर्ण मैचों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि आगामी 17 मार्च, बुधवार को टूर्नामेंट का पहला और 19 मार्च, शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा. 21 मार्च, रविवार को फाइनल मैच होगा. बैठक में इन मैचों के लिए टिकट और पासधारी नागरिकों के पास की विधिवत रूप से जांच करने के बाद ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश देने के निर्देंश दिए गए. कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बिना मास्क लगाए आए दर्शकों की स्टेडियम में रोक लगाने के निर्देंश दिए.

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

रोड सेफ्टी क्रिकेट में बड़ी संख्या में लोगों के आने से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. बैठक में स्टेडियम की बैठक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने निर्देश दिए गए हैं. टिकट और पास वितरण में भी सख्ती बरती जाएगी. साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा. क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे और पार्किंग में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं टिकट चेकिंग को लेकर भी पुलिस प्रशासन और खेल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details