रायपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सभी शासकीय विभागों में सामान्य रूप से बैठकों और किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. हालांकि जरूरी और अपरिहार्य परिस्थितियों में शासकीय विभाग वर्चुअल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन कर सकता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा सकता है आयोजन
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी निर्देश के मुताबिक शासकीय विभागों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है. निर्देश में ये भी कहा गया है कि अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियों में विकल्प के तौर पर वर्चुअल बैठकों अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया जाए.