छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: शासकीय विभागों में बैठक पर लगी रोक, कोरोना की वजह से लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ के शासकीय विभागों में वर्चुअल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका निर्देश जारी किया है.

Mahanadi Bhavan raipur
शासकीय विभाग में बैठक पर रोक

By

Published : Sep 7, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सभी शासकीय विभागों में सामान्य रूप से बैठकों और किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. हालांकि जरूरी और अपरिहार्य परिस्थितियों में शासकीय विभाग वर्चुअल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन कर सकता है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा सकता है आयोजन

सामान्य प्रशासन विभाग के जारी निर्देश के मुताबिक शासकीय विभागों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है. निर्देश में ये भी कहा गया है कि अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियों में विकल्प के तौर पर वर्चुअल बैठकों अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया जाए.

ऑफिस में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

इसके अलावा किसी भी प्रकार के भीड़-भाड या जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन नहीं करने और शासकीय कार्यालयों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए सैनिटाइजेशन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना से कई कर्मचारियों की हो चुकी मौत

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ शासकीय कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. रायपुर स्थिति महानदी भवन (मंत्रालय) से भी कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. साथ ही कोरोना से कई शासकीय कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details