रायपुर:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त को हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी. इसे लेकर बुधवार को कैट एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय (Meeting for Har Shop Tiranga program under Amrit Festival of Independence) में हुई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने 'हर दुकान तिरंगा' कार्यक्रम का ऐलान किया है. अब इसको लेकर सरकार ने देश की झंडा संहिता में बदलाव किया है. अब नियमानुसार तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराये जाने की अनुमति रहेगी. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर दुकान तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है.
सरकार ने झंडा नीति में किया है बदलाव: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि "झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में बदलाव करते हुए कहा गया ‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से बुना हुआ होगा. यह कपास, पॉलिएस्टर, ऊन, रेशमी खादी से बना होगा.’ इससे पहले मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी."
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh crime news: गूगल का इस्तेमाल कर ठगी का नया तरीका, रहें सावधान