रायपुर: छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस मिलकर काम करने वाली है. छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अशोक जुनेजा की पहल के बाद दोनों राज्यों के बीच इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा और ओडिशा डीजीपी अभय समेत दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए. इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच गांजे की अवैध तस्करी और नक्सल समस्या को लेकर लंबे समय तक चर्चा हुई. जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा गांजे की अवैध तस्करी को लेकर था. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच आपसी सामंजस्य बनाकार काम करने पर बात हुई है.
डीजीपी ने गांजा तस्करी पर चिंता व्यक्त की
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने बैठक के दौरान ओडिशा से गांजे की अवैध तस्करी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी का रूट और खपत दोनों ही गंभीर समस्या है. इसके समाधान के लिए छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती जिलों में सीसीटीवी कैमरा युक्त चेक पोस्ट लगाने की बात कही गई. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण में बहुत प्रगति हुई है. डीजीपी जुनेजा ने कहा कि दोनों राज्यों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल समस्या शीघ्र खत्म की जा सकती है. उन्होंने कहा दोनों राज्यों की सीमा में बहुत से रिमोट इलाके हैं, जहां पर संचार सुविधा के लिए शीघ्र ही मोबाइल टॉवर लगाने की बात कही. वहीं दोनों राज्यों के बीच इंटेलिजेंस शेयरिंग, ज्वाइंट ऑपरेशन, ज्वाइंट इंटेरोगेशन पर जोर दिया गया.