रायपुर : प्रदेश के सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी में अंडा परोसने को लेकर भूपेश सरकार और कबीरपंथी समाज के बीच आज यानी रविवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. इसमें भूपेश सरकार की तरफ से 4 कैबिनेट मंत्री ( गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय) ने कबीरपंथी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा किए.
बैठक में समाज के पदाधिकारी मेन्यू में अंडा न रखने की मांग पर अड़े रहे. समाज ने राज्य सरकार को 16 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर समाज 17 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करेगा.