छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में अंडा परोसने को लेकर भूपेश सरकार व कबीरपंथी समाज के बीच हुई ये मंत्रणा - स्कूलों में अंडा परोसने का मामला

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने कबीरपंथी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा किए.

bhupesh government and kabirpanthi samaj meeting

By

Published : Jul 14, 2019, 4:35 PM IST

रायपुर : प्रदेश के सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी में अंडा परोसने को लेकर भूपेश सरकार और कबीरपंथी समाज के बीच आज यानी रविवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. इसमें भूपेश सरकार की तरफ से 4 कैबिनेट मंत्री ( गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय) ने कबीरपंथी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा किए.

भूपेश सरकार व कबीरपंथी समाज के बीच हुई बैठक

बैठक में समाज के पदाधिकारी मेन्यू में अंडा न रखने की मांग पर अड़े रहे. समाज ने राज्य सरकार को 16 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर समाज 17 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करेगा.

Read more: कांकेर : 20 हजार का लोन नहीं चुकाने पर कोर्ट पहुंचा बुजुर्ग, जज ने खुद ही पटा दिया

मामले में मंत्री प्रेमसाय ने कहा कि इस बात के लिए आवेदन मिला था. चर्चा हुई है. अंडा शामिल न करने की बात समाज के लोगों ने की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details