रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं सामने आती रहती है. ईटीवी भारत ऐसी प्रतिभाओं से आप सभी को रूबरू करवाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन ईटीवी भारत आप सभी को ऐसी ही एक अनन्या नाग से मिलवाने जा रहा है. जिसने हाल ही के दिनों में छत्तीसगढ़ के हरेली तिहार पर गीत गाया था. अनन्या नाग के गाए गीत को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके गाने को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
सवाल- अनन्या आपके द्वारा गाए गीत लाखों लोग पसंद कर रहे हैं आपको कैसा लग रहा है?
जवाब- बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे द्वारा गाए गए गाने को लोग पसंद कर रहे हैं और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. मुझे बहुत खुशी हो रही है.
सवाल- आपने हरेली तिहार पर जो गाना गाया है, उसे कैसे तैयार किया इसे किसने लिखा है. ?
जवाब- इस गीत को यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने लिखा है. यह गाना भी बहुत जल्दी रिकॉर्ड किया गया और 2 से 3 दिनों के अंदर इसे शूट कर तैयार किया गया है.
सवाल- आप रायपुर में रहती हैं और गाना यूएसए में रहने विभाश्री ने लिखा है, कैसे आपका संपर्क हुआ.
जवाब- मेरा यूट्यूब में अनन्या वॉइस क्रिएशन के नाम से चैनल है और सोशल मीडिया में भी मैं अपने गाने को लगातार पोस्ट करती हूं. इस बीच यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने फेसबुक के जरिए उनके पापा से संपर्क किया. लिरिक्स बहुत अच्छा था उसके बाद गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया.
सवाल- आप अभी कौन सी क्लास में पढ़ाई कर रही हैं, सिंगिंग और पढ़ाई आप कैसे मैनेज करती हैं?
जवाब- मैं अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं और मैंने अपना टाइम टेबल बनाकर रखा है. जिसमें पढ़ाई का समय, रियाज का समय, और ट्यूशन जाने का समय निर्धारित है. इन सभी चीजों को मैनेज करते हुए मैं पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी कर रही हूं
सवाल- छत्तीसगढ़ी के अलावा आप कौन-कौन सी भाषा में गाना गाती हैं. ?