छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की मेडिकल छात्रा की कर्नाटक में साइकिलिंग के दौरान मौत

chhattisgarh girl dies in hidden valley in dandeli: उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली के बीरमपाली के पास छत्तीसगढ़ की युवती देविका की हादसे में मौत हो गई.

Chhattisgarh based Medical student died in Dandeli Hidden Valley
कर्नाटक के दांदेली हिडन वैली में मेडिकल छात्रा की मौत

By

Published : Mar 4, 2022, 11:55 AM IST

दांदेली \रायपुर:छत्तीसगढ़ की युवती की कर्नाटक के दांदेली जिले में एक हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली के बीरमपाली के पास देविका साइकिल चला रही थी. इसी दौरान वो पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. (Girl student dies while cycling in Karnataka)

कर्नाटक में साइकिलिंग के दौरान छात्रा की मौत (chhattisgarh girl dies in hidden valley in dandeli )

देविका अपने दोस्तों के साथ दांदेली में हिडन वैली होमस्टे में रुकी थी. इसी दौरान साइकिल चलाते समय वह साइकिल से पेड़ से टकराई गई. जिसके बाद उसके सिर में गंभीर चोट आई और नाक से खून बहने लगा. देखते ही देखते युवती की मौके पर ही मौत (chhattisgarh girl dies in hidden valley in dandeli )हो गई. देविका मेडिकल की छात्र थी और धारवाड़ में एक सेमिनार में भाग लेने पहुंची थी. छुट्टी के चलते धारवाड़ से दांदेली आई थी. हादसा दांदेली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हुआ. दांदेली सरकारी अस्पताल (Dandeli Government Hospital) में पोस्टमार्टम किया गया.

ओडिशा में पशु बलि के बाद बच्चों ने पिया उसका खून, सनसनी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details