रायपुर:शहर में पुलिस द्वारा नशे के करोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कबीर नगर थाना पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है. मेडिकल संचालक पर आरोप है की अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बेच कर रहा था.
इस संबंध में कबीर नगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सोनडोगरी के बाजार चौक स्थित जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर का संचालक अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री कर रहा है, जिस पर कबीर नगर थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए उस दुकान में टेस्ट परचेज कराया, जिस पर दुकान के संचालक द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करना पाया गया.
पढ़ें:SPECIAL: नशे का शिकार हो रहे युवा, प्रतिबंधित दवाइयों पर नहीं कसा जा रहा शिकंजा
टीम को गुमराह करने का किया प्रयास
टीम ने जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक श्रवण कुमार साहू से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार की कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था.