रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत खमतराई थाना पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार (Medical Director Arrested) किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 120 नग टेबलेट और 89 कफ सिरफ बरामद किया है.
बलौदाबाजार: नशीली दवाई के साथ 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिना पर्ची बेच रहा था नशीली दवाई
जानकारी के मुताबिक रावाभाठा स्थित एमआर मेडिकल स्टोर्स के संचालक (Operator of MR Medical Stores) की ओर से नशीली दवाई का वितरण किया जा रहा था. यह ऐसी दवाई है, जिसे बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई (Action on Medical Stores) की. वहीं दुकान संचालक जीतू साहू को 120 नग टेबलेट और 89 कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.
ज्यादातर अपराधी मेडिकल के नशे में चूर
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में नाबालिक बच्चों से लेकर बड़ों तक बेधड़क मेडिकल नशा कर रहे हैं. रायपुर में बढ़ते अपराध की वजह भी मेडिकल नशा (Medical Intoxication) को ही माना जा रहा है. क्योंकि यह नशा ऐसा है कि जो भी व्यक्ति इसको कर लेता है अपना दिमागी संतुलन खो देता है. किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले ज्यादातर अपराधी मेडिकल नशा का ही सेवन करते हैं. यूं तो मेडिकल नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहता है. लेकिन बीते कुछ दिनों से यह ठंडे बस्ते में चल रहा है. लेकिन अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कब राजधानी के युवा मेडिकल नशे के चंगुल से दूर हो पाएंगे.