रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच कोविड-19 टेस्ट में बढ़ोत्तरी के लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग शहरों में इसकी अनुमति दी थी, ताकि लोगों को इलाज के लिए यहां वहा भटकना न पड़े. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब ने अब तक 2 लाख सैंपल की जांच पूरी कर ली गई है. जो कि एक बड़ी उपलब्धि है.
13 अप्रैल को जब टेस्टिंग की अनुमति जारी की गई थी तब लैब स्टाफ और उपकरण की कमी से जूझ रही थी. स्टाफ संघर्ष कर रहे थे, बाद में धीरे-धीरे सुविधाएं मिलती चली गई. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब 2 लाख टेस्ट रिपोर्ट देने वाली प्रदेश की पहली लैब बन गई है. जानकारी के मुताबिक अब तक लैब में 2 लाख 19 हजार 79 संंदिग्धों की जांच की गई है. यानी रोजाना औसतन 1 हजार 550 कोरोना संक्रमित की जांच की जा रही है.
सिर्फ एक घंटे के लिए बंद होती थी लैब
टेस्टिंग लैब सिर्फ 1 घंटे के लिए बंद की जाती है. बीते 257 दिनों में से 23 घंटे निरंतर जारी है. जिले में आने वाले दिनों में नई सुविधाओं को विकसित करने की योजना है. प्रदेश में सबसे पहले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और उसके बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा दी गई. कोरोना के शुरुआती दौर में सारे टेस्ट पुणे से हुआ करते थे, लेकिन लगातार बढ़ते मरीजों और टेस्ट की संख्या को देखते हुए एम्स में भी टेस्टिंग की शुरुआत की गई.
पढ़ें: CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 1 हजार 45 कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 1 हजार 570 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 74 हजार 324 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 57 हजार 21 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से 3 हजार 275 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में अभी 14 हजार 28 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रह हैं.