रायपुर: कोरोना का असर हर तीज त्योहार पर देखने को मिल रहा है. चिकित्सकों के संगठन आईएमए ने राजस्थान में लाए गए अध्यादेश का हवाला देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी पटाखों को बैन करने की मांग की है. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमितों के फेफड़े में इंफेक्शन होता है, ऐसे में आतिशबाजी से होने वाला प्रदूषण उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने की मांग उठ रही है.
चिकित्सकों ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए शासन को सलाह दी है कि पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा है कि पटाखा जलाने वालों पर भी सख्ती की जाए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रायपुर अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, सचिव डॉ. आशा जैन और हास्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे गए पत्र में आशंका जताई है कि पटाखे से उठाने वाले धुएं से कोरोना की स्थिति और गंभीर हो सकती है. इसलिए इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जाए.
राजस्थान सरकार पहले ही पटाखों की बिक्री पर लगा चुकी है रोक
दरअसल राजस्थान सरकार ने प्रदूषण की आशंका को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. वहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग को अनिवार्य करते हुए इसके लिए कानून भी लाया है. वर्तमान में प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. कोविड का संक्रमण प्रभावित मरीजों के फेफड़े प्रभावित करता है, इसलिए उन्हें वायु प्रदूषण वाले स्थान से दूर रहने की हिदायत दी जाती है. दीपावली के दौरान की जाने वाले आतिशबाजी की वजह से बड़ी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है, जो कोरोना प्रभावितों के लिए खतरनाक हो सकता है.
पढ़ें:सरगुजा: डेढ़ लाख से ज्यादा के पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार, गोदाम सील
एनजीटी ने पूछा सवाल- दीपावली पर पटाखे बैन कर देना चाहिए या नहीं?