रायपुर: प्लास्टिक और प्लास्टिक की बोतल पर्यावरण के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. लेकिन रायपुर के अधीष ठाकुर ने इस समस्या को खत्म करने के लिए नई पहल शुरू की है. अधीष प्लास्टिक की बोतल से टी शर्ट और झोले बनाते हैं, जो वातावरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं है.
जब से बोतल बंद पानी की शुरुआत हुई है तब से पूरे देश में प्लास्टिक की बोतल का सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है. जो पर्यावरण के लिए खतरनाक है. इसी वजह से अधीष ने सिंगल यूज प्लास्टिक से टी शर्ट और झोले बनाने की शुरुआत की है.