रायपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे किया जाएगा. सर्वे में भाग लेने वालों को 24 प्रश्नों का जबाव देना होगा. नीचे दिए गए लिंक के जरिए सर्वे में भाग लिया जा सकते है.
पिछले सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला था. सर्वे के सवाल में शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. वहीं हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन पर भी पूछे गए हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि शहर महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है. इसमें बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी नंबर मिलेंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताना होगा. वहीं घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जलभराव पर भी अपनी राय दे सकते हैं. इस सर्वे में यह भी बताया जाएगा कि कितना किफायती है.