रायपुर:पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस और आयुष विश्वविद्यालय ने एमडी एमएस आयुर्वेद प्रीलिम्स के परिणाम जारी कर दिए हैं. पिछले महीने हुई इस परीक्षा में 98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में 66 विद्यार्थी शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ में केवल रायपुर में ही पीजी आयुर्वेद कॉलेज में एमडी और एमएस के कोर्स संचालित किए जाते हैं. अब जून माह में एमडी और एमएस की मेडिकल की अगली परीक्षा होगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही टाइम टेबल जारी कर दिया है. रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर से पीजी छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे.
Medical results: एमडी एमएस प्रिलिम्स के रिजल्ट जारी, 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास - छत्तीसगढ़ में एमडी एमएस
छत्तीसगढ़ में एमडी एमएस आयुर्वेद प्रीलिम्स के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इन परीक्षाओं में 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में 66 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
![Medical results: एमडी एमएस प्रिलिम्स के रिजल्ट जारी, 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास MD MS Prelims Result Released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18632317-thumbnail-16x9-imgh.jpg)
जुलाई में नर्सिंग की परीक्षा का परिणाम:पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस और आयुष विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेकंड सेमेस्टर की सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म हो चुकी है. अलग-अलग परीक्षा केंद्र से 3 नकल के केस भी सामने आए हैं. इस परीक्षा में कुल 8000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं जुलाई के दूसरे हफ्ते में इस परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. अभी पेपर चेकिंग का काम जारी है.
टीचर बनने में लोग दिखा रहे रुचि:छत्तीसगढ़ में इस बार बीएड और डीएलएड के कोर्स के लिए 3.81 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले साल केवल 1.27 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. यानी की इस साल प्रदेश के छात्र छात्रों में डीएलएड को लेकर रुचि बढ़ी है. पूरे प्रदेश में 145 कॉलेजों में B.Ed की पढ़ाई हो रही है. जिनमें 14400 सीटें हैं. सीट के आधार पर देखा जाए तो आवेदन काफी ज्यादा आए हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि सीट पाने की होड़ इस बार भी ज्यादा होगी.