धमतरी:धमतरी नगर निगम में विपक्षी पार्षदों के भारी हंगामे के बीच महापौर विजय देवागंन ने 37 लाख 80 हजार रुपये लाभ का बजट पेश किया. बजट में दो बाईपास को पास किया गया है जो बेठना नहर से मुगजगहन और बेठना से हरफतराई तक बनेगा. महापौर ने बजट पेश करने के दौरान बीच में ही भाजपा पार्षद सदन से निकल गए और निगम के सामने जमकर नारेबाजी भी की. विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि इस बजट में शहर के विकास के लिए नया कुछ भी नहीं है. पुराने बजट को कॉपी पेस्ट किया गया है और सत्ता में काबिज लोग सिर्फ अपनी मनमानी कर रहे हैं. साथ ही पार्षदों और गरीब लोगों को उनके अधिकारो से वंचित करने का आरोप विपक्ष ने लगाया है. महापौर विजय देवागंन ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था इसीलिए सदन से भाग गए.
यह भी पढ़ें:अमित शाह से मिले सीएम बघेल: नक्सल क्षेत्रों में विशेष सहायता राशि दोबारा शुरू करने की मांग
भारी हंगामा के बीच बजट पेश:दरअसल, धमतरी नगर नगिम में आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बुधवार को बहुमत के आधार पर ध्वनि मत से पारित हो गया. यह 37 लाख रूपये के लाभ का बजट है. बजट पेश होने के पहले बीजेपी पार्षदों ने विकास कार्यों और आयुक्त की अनुपस्थिति को लेकर खूब हंगामा मचाया. सभापति अनुराग मसीह की चेतावनी के बाद प्रदर्शन के लिए साथ लाये गये घंटी, नगाड़ा, पोस्टर को हटाया गया. बजट बैठक के पहले राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत हुआ. जैसे ही सभापति अनुराग मसीह ने महापौर विजय देवांगन को बजट पेश करने के लिए आमंत्रित किया. वैसे ही विपक्षी पार्षदों ने आयुक्त की गैर मौजूदगी और निर्धारित समय के बाद बजट पेश करने के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
भाजपाई पार्षदों का कहना था कि आयुक्त 1 जनवरी या बजट अनुसार तैयार करके एमआईसी को प्रस्तुत किया जाना था. लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया. सभापति ने उन्हें समझाइश देकर शांत कराया. इसके बाद महापौर विजय देवांगन ने बजट भाषण शुरू किया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक और टोका-टाकी होती रही. महापौर विजय देवांगन ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह सदन केवल निर्वाचित सदस्यों का ही सदन नहीं. लेकिन मेरा परिवार है. हमारा निकाय शासन के मापदंड अनुसार हम सब का एक ही नारा 'साफ सुथरा हो शहर हमारा' के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यों के लिए है.