रायपुर: गुरुवार को नहाए खाए के साथ छठ पूजा शुरू हो चुकी है. खारुन नदी में छत्तीसगढ़ के व्रती छठ पूजा करते हैं. इमहापौर प्रमोद दुबे घाट का निरीक्षण करने पहुंचे.
घाट का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर प्रमोद दूबे दो नवम्बर शनिवार को छठ का पहला अर्घ्य है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और मंत्रिमंडल के सदस्य महाआरती में शामिल होंगे.
इस बार घाट पर कई तरह की विशेष तैयारी की गई है, जिसमें खास तौर पर सफाई और पूजा करने आये लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.
बता दें कि छठ पूजा का यह पर्व खास तौर से बिहार, झारखंड, यूपी में मनाया जाता है. वहीं इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी इस पर्व को मनाया जाता है.