रायपुरः राजधानी में रायपुर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार नगर निगम अमला काम कर रहा है. बात दें इस काम में निगम के महापौर एजाज ढेबर खुद भी सभी वार्डो में जाकर सैनिटाइजिंग का काम करा रहे हैं.
रायपुरः महापौर वार्डों में पहुंच करा रहे सैनिटाइजेशन - Bleaching powder spray
राजधानी रायपुर में महापौर एजाज ढेबर पार्षदों के साथ मिलकर खुद ही वार्डों में जाकर सैनिटाइजिंग का काम करा रहे हैं.
![रायपुरः महापौर वार्डों में पहुंच करा रहे सैनिटाइजेशन getting sanitation in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6831841-thumbnail-3x2-img.jpg)
रायपुर में सेनिटाइजेशन
रायपुर में सेनिटाइजेशन
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. इसके साथ ही फागिग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है.
गस्त में घूम रही है गाड़ियां
महापौर खुद शहर के हर वार्डों में पार्षदों के साथ गली-मोहल्ले जाकर सारा काम करवा रहें हैं. शहर के जिन भी जगहों में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा वे, अपने वार्ड पार्षद को फोन कर जानकारी दे सकते हैं. वहां फौरन सैनिटाइजर का छिड़काव और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाएगा.