छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 19 अगस्त को होगी MIC की बैठक, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर - raipur nagar nigam

रायपुर नगर निगम में बुधवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक होगी. पहले में यह बैठक 17 अगस्त को रखी गई थी, लेकिन महापौर के निर्देश के बाद यह बैठक 19 अगस्त के दोपहर 12 बजे की जाएगी.

Raipur Municipal Corporation
रायपुर नगर निगम

By

Published : Aug 18, 2020, 1:31 PM IST

रायपुर: नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक 19 अगस्त को रखी गई है. यह बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित की जाएगी. जिसमें महापौर के अलावा नगर निगम के अधिकारी और मेयर इन काउंसिल के सदस्य शामिल होंगे. पहले यह बैठक 17 अगस्त को रखी गई थी, लेकिन महापौर के निर्देश के बाद यह बैठक 19 अगस्त के दोपहर 12 बजे की जाएगी.

पढ़ें- मुख्यमंत्री निवास में मनाया जाएगा ‘पोला-तीजा‘ तिहार, CM और राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद एमआईसी की मोहर लगेगी. MIC की बैठक में मुख्य रूप से अवंती विहार तालाब में गार्डन निर्माण और सौंदर्यीकरण, इसके अतिरिक्त फिल्टर प्लांट के ऑपरेशन मेंटेनेंस, पेंशन से संबंधित प्रकरण, मोबाइल टावर और होर्डिंग शुल्क के साथ-साथ बड़े बकायेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव रखा जाएगा.

एक हजार अतिरिक्त सफाईकर्मी की रखी जाएगी मांग

बुधवार को होने वाले इस बैठक में एक हजार अतिरिक्त सफाई कर्मियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा. नगर निगम के परिसीमन के बाद महापौर एजाज ढेबर ने नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को 1 हजार अतिरिक्त सफाईकर्मी उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसे मंत्री ने अनुमति दे दी है. एमआईसी की बैठक में प्लेसमेंट एजेंसी से सफाईकर्मियों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details