छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नगर निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक आज - Mayor in Council meeting of Raipur Municipal Corporation today

रायपुर नगर निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक आज शाम में है. बैठक की अध्यक्षता मेयर एजाज ढेबर करेंगे. इसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में तकरीबन 28 से 30 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

Municipal Mayor in Council meeting today
मेयर इन काउंसिल की बैठक आज

By

Published : Feb 27, 2021, 10:57 AM IST

रायपुर: नगर निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक आज शाम 6 बजे से रखी गई है. महापौर एजाज ढेबर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मेयर इन काउंसिल की बैठक में तमाम विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि बैठक में तकरीबन 28 से 30 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

रायपुर: नगर निगम के कर्मचारियों को दूसरे दिन भी लग रहा कोरोना का टीका


इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

  • शहर में चलने वाले पानी की टंकियों के माध्यम से विभिन्न एडवरटाइजिंग की जाएगी, जिसके लिए एजेंसी की नियुक्ति होनी है.
  • सागौन बंगाल चौक के नामकरण का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया है.
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के सामने सुभाषचंद्र बोस की घुड़सवार करते हुए आदमकद मूर्ति लगाने पर भी चर्चा की जाएगी.
  • मदर टैरेसा की आदमकद मूर्ति लगाने पर भी विचार किया जाएगा.
  • ओसीएम चौक से सिटी कोतवाली चौक तक की सड़क का नाम इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.
  • सिद्धार्थ चौक से पचपेड़ी नाका चौक तक की सड़क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्यारे लाल यादव के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
  • तेलीबांधा क्षेत्र में नाले के निर्माण के अलावा तकरीबन 28 से 30 प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.

रायपुर: 1 महीने तक निगम अमला साइकिल और ई-रिक्शे से करेगा सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details