रायपुर: पदभार संभालने के बाद से ही महापौर एजाज ढेबर एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर की स्वछता रैंकिग को सुधारने और सफाई कर्मचारियों के हक में बड़ा फैसला लिया है. महापौर ने मंगलवार पत्रकारों से बात करते हुए सफाई कर्मचारियों की सेलरी बढ़ाने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को एटीएम कार्ड भी बांटा.
सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन: एजाज ढेबर - एजाज ढेबर का बड़ा फैसला
राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर की स्वछता रैंकिग को सुधारने और ठेकेदारों पर नकेल कसने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ढेबर ने सभी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने की बात कही है.
एजाज ढेबर ने कहा कि 'जैसा दाम, वैसा काम होता है. पहले कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से 5 से 6 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन जब सफाई कर्मचारियों को 8 हजार रुपए वेतन मिलेंगे तो सफाई कर्मचारी भी अच्छे से काम करेंगे और रायपुर की सफाई अच्छे से हो पाएगी'.
ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लैक लिस्टेड
ढेबर ने ठेकेदारों पर नकेल कसने के लिए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 'किसी कर्मचारियों कम वेतन देने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले एजाज ढेबर ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर रायपुर नगर निगम के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की बात कही थी. इसके लिए 24 जनवरी को रायपुर नगर निगम की एक टीम दिल्ली जा रही है. जो दिल्ली में स्कूलों का जायजा लेगी.