छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - mayour take meeting

शहर में पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए महापौर ने बैठक लेकर अफसरों को पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देेश दिए हैं.

Mayor holds meeting with officials of Water Department
महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 4, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:21 AM IST

रायपुर: एक तरफ राजधानी में कोरोना के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है, तो वहीं नगर निगम के नलों से कीड़े निकल रहे हैं. राजधानी के कुछ इलाकों में दूषित जल पीने के कारण पीलिया के मामले भी सामने आए हैं. रायपुर नगर निगम महापौर की ओर से शनिवार को दूषित जल की समस्या को लेकर ETV भारत से बात की.

महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

महापौर ने बताया कि जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं , शनिवार को जल विभाग के साथ बैठक की जा रही है, उन्होंने कहा कि अगर पानी की वजह से पीलिया हो रहा है तो यह गंभीर बात है.


अधिकारियों को दिए गए निर्देश

दूषित जल की समस्या को लेकर महापौर ने अपने चेंबर में विभाग और फिल्टर प्लांट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, 3 दिनों के भीतर सारी व्यवस्थाएं ठीक करें. महापौर ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं साथ ही फिल्टर प्लांट, टंकी और चेंबर को सफाई करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

निगम की ओर से नहीं किए गए स्थाई इंतजाम

बता दें हर साल राजधानी में दूषित जल से पीलिया के मामले सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से कोई व्यापक और स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि महापौर कि यह मीटिंग का कितना असर होता है और आने वाले दिनों में पेयजल की व्यवस्था में क्या सुधार आता है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details